iQOO Z10: आजकल हर किसी की Life smartphone के बिना अधूरी है। लोग ऐसा Phone चाहते हैं, जो stylish भी हो और performance भी दमदार दे। iQOO Z10 इसी सोच के साथ launch किया गया है।

इसमें बड़ा Battery, fast charging और powerful processor है। खास बात यह है कि यह Phone gaming, social media और daily use तीनों में users को अच्छा experience देने के लिए बनाया गया है।
iQOO Z10 के शानदार Features
Display और Design
iQOO Z10 का 6.77 inch AMOLED display आता है, जिसमें 120Hz refresh rate है। इसका मतलब Scrolling smooth होगी और videos भी crystal clear दिखेंगे।
इसकी Brightness इतनी है कि धूप में भी screen साफ नजर आती है। इसके अलावा इसका Design sleek है जिससे हाथ में पकड़ते ही premium feel होता है।
Performance और Storage
इस Phone में Snapdragon 7s Gen 3 processor दिया गया है जो multitasking और gaming दोनों को आसानी से handle है।
यह Phone 8GB और 12GB RAM के साथ आता है और storage options 128GB और 256GB तक मिलता हैं। यह Combination speed और space दोनों के मामले में काफी बेहतर है।
Camera Features
इस Phone के Rear side पर 50MP main camera और 2MP depth sensor दिया गया है। जिससे Photos और portraits अच्छे अतर हैं। Selfie lovers के लिएइसमें 16 MP का front camera दिया गया जो clear quality देता है।
Battery और Charging
इस Phone में 7300mAh की बड़ी battery दी गई है जो इसकी सबसे strong quality है। Normal use में यह आराम से दो दिन तक चल सकती है। साथ ही 90W fast charging support के साथ यह थोड़े ही समय में full charge हो जाता है।
iQOO Z10 का Price और Availability
iQOO Z10 mid range category में आता है।तो इसकी प्राइस 19,999 के आस पास हैं। इसके Features को देखते हुए justified लगता है