प्रीमियम कीमत में Moto का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट

Moto Edge 50 Pro 5G: आज के समय में Smartphone सिर्फ communication के लिए नहीं बल्कि lifestyle का हिस्सा बन चुका है। हर कोई चाहता है Stylish design, powerful processor और शानदार camera वाला phone.

Moto Edge 50 Pro 5G इसी demand को ध्यान में रखकर launch किया गया है। इसमें आपको मिलेगा Premium look, smooth performance और long lasting battery, जो इसको perfect companion बनाता है। 

Moto Edge 50 Pro 5G के शानदार Features और Specification  

Look और Design

Moto Edge 50 Pro 5G का design काफी premium और sleek है। इसके Curved edges हाथ में पकड़ने पर comfortable feel कराते हैं।

इसके Back panel पर matte finish दी गई है जो इसे modern touch देता है। साथ ही Light weight होने के कारण इसे लंबे समय तक use करना आसान है।

Display

इस Phone में 6.7 inch का pOLED display मिलता है जिसमें 1.5K resolution दिया गया है। 144Hz refresh rate के साथ scrolling और gaming बेहद smooth लगती है।

HDR10+ support होने से colors काफी vibrant और sharp दिखते हैं। Brightness level भी outdoor usage के लिए perfect है।

Processor

Performance की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 processor दिया गया है। Multitasking और heavy gaming दोनों में यह processor smooth experience देता है। Android 14 का support होने से आपको latest features का मज़ा मिलेगा।

Camera

Moto Edge 50 Pro 5G में triple camera setup है जिसमें 50MP primary sensor, 13MP ultra wide और 10MP telephoto lens शामिल है। इसमें OIS support भी है जिससे photos और videos stable मिलते हैं। Front में 50MP selfie camera है जो crystal clear selfies देता है।

Battery

Phone में 4500mAh battery दी गई है जो 125W fast charging support करती है। Company का दावा है कि सिर्फ 20 minutes में phone पूरा charge हो जाता है। साथ ही Wireless charging का option भी दिया गया है।

RAM और Storage

Moto Edge 50 Pro 5G में आपको 8GB और 12GB RAM options मिलते हैं। Storage के लिए 256GB और 512GB variants उपलब्ध हैं। Expandable storage का option इसमें नहीं दिया गया है।

Moto Edge 50 Pro 5G का Price

India में Moto Edge 50 Pro की starting price करीब ₹31,999 रखी गई है। Considering इसके features, यह price काफी competitive है और इस segment में users को attract करता है।

Scroll to Top